मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

एक डॉक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार
एक नि:संतान व्यक्ति को चार लाख रुपये में बेचा
मुंबई : अपहृत चार महीने के एक शिशु का मंगलवार को तेलंगाना से पता लगाकर उसे बचा लिया गया। पुलिस ने एक डॉक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिशु के माता-पिता ने पिछले हफ्ते जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थी। उन्होंने कहा, "हमें सीसीटीवी क्लिप से सुराग मिले जिससे पता चला कि बच्चा तेलंगाना में है। हम वहां पहुंचे और बच्चे को बचाया और उसे अपने माता-पिता को सौंप दिया।''
इसे भी पढ़ें :
तेलंगाना : सेल्फी के चक्कर में जान गंवा बैठी तीन लड़कियां
जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंढरीनाथ वाव्हाल ने कहा, "मुख्य आरोपी डॉ. नसरुद्दीन बशीरुद्दीन ने महेश दिट्टी और रमेश से बच्चे का अपहरण करने को कहा। आरोपी ने बच्चे को एक नि:संतान व्यक्ति को चार लाख रुपये में बेच दिया। तीनों पर अपहरण, मानव तस्करी और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।''