हैदराबाद : कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने अस्पताल की छत से कूदकर की आत्महत्या

हैदराबाद : नगर के किम्स अस्पताल (KIMS Hospital) भवन से कूदकर एक कोविड मरीज (Covid Patient) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेमुलवाड़ा निवासी के. नारायण (77) को कोविड संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद गत 13 जनवरी को कोंडापुर स्थित KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविवार (17 जनवरी) सुबह 9.50 बजे नर्स वार्ड में नारायण की मेडिकेशन की तैयारी कर रही थी कि तभी नारायण ने अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित कोविड वार्ड से छलांग लगा दी। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी दौड़कर मौके पर गए और घायल नारायण को इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : कमाई का मौका, इस सप्ताह आएंगे दो आईपीओ
घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक नारायण के शव को अंतिम संस्कार के लिए GHMC के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि वेमुलवाड़ा से ताल्लुक रखने वाले नारायण एक व्यापारी था और उनके दो बेटे कोंडापुर में रहते हैं।