उत्तम कुमार ने GHMC चुनाव में पार्टी की हार की ली नैतिक जिम्मेदारी, दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

जीएचएमसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का घोर पराजय
उत्तम कुमार रेड्डी ने त्यागपत्र एआईसीसी को भेज दिया
हैदराबाद : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में पार्टी का घोर पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
उत्तम कुमार रेड्डी ने अपना त्यागपत्र एआईसीसी को भेज दिया है। साथ ही उन्होंने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के नये अध्यक्ष की नियुक्ति करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आलाकमान से आग्रह किया है।
आपको बता दें कि जीएचएमसी चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये थे। कांग्रेस ने केवल दो सीटों पर जीत हासिल की। इसी क्रम में उत्तम कुमार रेड्डी ने हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें :
कौन बनेगा हैदराबाद का नया मेयर, इस नाम पर तेज हुई चर्चा
आपको बता देें कि पार्टी के भीतर पिछले कुछ वर्षों से उत्तम कुमार रेड्डी को पीसीसी अध्यक्ष के रूप में जारी रखने का कड़ा विरोध जारी है। यह दबाव दुब्बाका उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद और बढ़ गया। अब जीएचएमसी चुनाव परिणामों के बाद उत्तम ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जीएचएमसी चुनाव में कांग्रेस के दो डिवीजनों (उप्पल और एएस राव नगर) में जीत हुई हैं।