दुब्बाका उपचुनाव : मंत्री हरीश राव ने ली हार की जिम्मेदारी, बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

मंत्री हरीश राव ने की दुब्बाका उपचुनाव में हार की समीक्षा
सिद्दीपेट : मंत्री हरीश राव ने दुब्बाका उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सिर आंखों पर है। सत्तारूढ़ टीआरएस ने दुब्बाका उपचुनाव को प्रतिष्ठा की तौर पर लिया था।
दुब्बाका उपचुनाव में जीत का सेहरा भाजपा उम्मीदवार रघुनंदन राव पहनने जा रहे हैं। टीआरएस की उम्मीदवार सोलिपेटा सुजाता को 1,470 वोट से हार माननी पड़ी। मंत्री हरीश राव ने दुब्बाका उपचुनाव में हार की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि दुब्बाका उपचुनाव में टीआरएस के उम्मीदवार की हार के बावजूद पार्टी लोगों की सेवा तत्पर रहेगी। लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेें :
दुब्बाका चुनाव: केटीआर ने मानी हार, बंडी संजय ने जीत का सेहरा BJP कार्यकर्ताओं के सिर बांधा
दुब्बाका उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, रघुनंदन राव 1470 वोटों से जीते
आपको बता दें कि टीआरएस का गढ़ कहे जानेवाले सिद्दीपेट जिले के दुब्बाका उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।