कुछ इस तरह टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, कोहली बोले- 'मुझे यही ज्यादा पसंद है', देखें वीडियो

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर पहले वनडे सीरीज (ODI Series) में खेलना है, उसके बाद उन्हें टी20 सीरीज (T20 Series) में हिस्सा लेना है लेकिन कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया ने कुछ अलग अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
टीम के शीर्ष बल्लेबाजों ने अगले महीने होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को लाल और गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच की तरह अभ्यास किया। इस अभ्यास सत्र में वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में शामिल सभी शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हिस्सा लिया।
कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘‘मुझे टेस्ट क्रिकेट (अभ्यास) सत्र पसंद है।’’ कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे।
Love test cricket practice sessions ❤️💙 pic.twitter.com/XPNad3YapF
— Virat Kohli (@imVkohli) November 17, 2020
वीडियो में दिखा अंदाज
वीडियो में खिलाड़ियों को नेट की जगह मैदान के बीच बनी पिच पर टेस्ट मैच की तरह क्षेत्ररक्षण और दूसरे छोर पर बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा गया। ज्यादातर खिलाड़ी पिछले दो महीनों से आईपीएल में व्यस्त थे ऐसे में उन्होंने सफेद गेंद से अभ्यास करने की जगह टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली लाल और गुलाबी गेंद से अभ्यास करते हुए हुए देखा गया।
इसे भी पढ़ें :
ऑस्ट्रेलिया में तभी मिलेगी जीत, जब दमदार प्रदर्शन करेंगे ये खिलाड़ी
AUS Vs IND : एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट पर खतरा, साउथ ऑस्ट्रेलिया में बढ़े कोरोना के मामले
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी गुलाबी गेंद का सामना कर रहे थे जिससे यह संकेत मिलता है कि पहले टेस्ट के लिए अंतिम 11 में उनकी दावेदारी होगी। टीम इंडिया 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी।