IPL 2020 : शिखर धवन ने रचा आईपीएल में इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाला बल्लेबाज
आईपीएल 2020 में खेली लगातार चौथी 50+ रन की पारी
हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग का 13वें सीजन के 38वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया। आज आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में सेंचुरी ठोकी है। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नॉटआउट 106 रनों की पारी खेली।
धवन ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नॉटआउट 101 रनों की पारी खेली थी। धवन की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। धवन ने 61 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से नॉटआउट 106 रन बनाए। इस पारी के साथ धवन ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। आईपीएल में 5000+ रन बनाने वाले धवन महज पांचवें बल्लेबाज हैं। धवन इस पारी के साथ इस साल ऑरेंज कैप की दौड़ में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने अब 10 मैचों में 66.42 की औसत से 465 रन बना लिए हैं।
Back to back 100s for @SDhawan25 👏👏
He is the first player to have consecutive centuries in IPL.
Take a bow, Gabbar #Dream11IPL pic.twitter.com/yNlWGTni0Y— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाला बल्लेबाज
धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन के खाते में अब 5044 रन हो गए हैं। इस सीजन से पहले धवन के खाते में एक भी सेंचुरी नहीं थी और अब उनके खाते में दो सेंचुरी हो गई हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत और 126.70 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। आईपीएल में धवन के खाते में सबसे ज्यादा चौके दर्ज हैं। धवन 575 चौके लगा चुके हैं, दूसरे नंबर पर 498 चौकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं।
इसे भी पढ़ें :
IPL 2020 : युजवेंद्र चहल ने मंगेतर के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, ट्रोल हो गए डिविलियर्स
IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
आईपीएल 2020 में खेली लगातार चौथी 50+ रन की पारी
यह आईपीएल 2020 में शिखर के बल्ले से निकली लगातार चौथी 50 या उससे ज्यादा रन की पारी है। आईपीएल 2020 में धवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सीजन के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ शिखर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांच मैच में में वो अच्छी शुरुआतो बड़ी पारियों में तब्दील करने में नाकाम रहे। उन्होंने शुरुआती 6 मैच में 0, 35, 34, 26, 32 और 5 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अबु धाबी में नाबाद 69* रन की पारी खेलकर सीजन में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद धवन आरसीबी के खिलाफ 57, सीएसके के खिलाफ 101 रन की पारी खेली।
5th player to enter the 5⃣0⃣0⃣0⃣ run club in @IPL 🙌
3rd fastest to reach the landmark 💪
🔝 IPL superstar, @SDhawan25 💙#KXIPvDC #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/9hLuAgVc3U— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 20, 2020
अब तक ऐसा रहा है आईपीएल 2020 में प्रदर्शन
आईपीएल 2020 में खेले 10 मैच की 10 पारियों में धवन 3 बार नाबाद रहते हुए 465 रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो केएल राहुल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ये रन 66.42 के शानदार औसत और 149.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। नाबाद 106* रन की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। आईपीएल में खेले 169 मैच की 168 पारियां में धवन के नाम 5044 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 35 के औसत और 126.70 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान वो 2 शतक और 39 अर्धशतक जड़ने में सफल हुए हैं।