टी20 सीरीज से बाहर हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर की टीम में एंट्री

चोटिल होने के कारण किया गया बाहर
BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में
मुम्बई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया को कड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया है।
जडेजा को शुक्रवार को कैनबरा में आयोजित पहले टी20 मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी थी। वह कनकशन में चले गए थे और उनकी जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। भारत ने यह मैच जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने कहा है कि जडेजा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
यह भी पढ़ें: इस स्टार खिलाड़ी की वजह से क्रिकेट छोड़ने वाले थे गब्बर, फिर ऐसे टीम इंडिया में हुआ चयन
शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं। इसके बाद अखिल भारतीय चयन समिति ने ठाकुर को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे और तीसरे मैच में खेलते हुए प्रभावशाली गेंदबाजी भी की थी।