इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-ईशांत की वापसी, ये दो गेंदबाज हुए बाहर

हैदराबाद : इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए ही फिलहाल टीम का ऐलान हुआ है।
ये दोनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है। उनके अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है।
India have announced the squad for the first two Tests against England
Captain Virat Kohli, Ishant Sharma, and Hardik Pandya are back in the side https://t.co/vUCGQkIK2e #INDvENG pic.twitter.com/rj0OnRJACF— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2021
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि, टी नटराजरन और नवदीप सैनी को ड्रॉप किया गया है।