कठुआ के ऐतिहासिक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला, लेकिन निशाना चुके आंतकी

आंतकवादियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद किया यह हमला
जम्मू: आंतकवादियों (Terrorists) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले में बुधवार शाम को एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड (grenade) फेंका। लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जम्मू में शांति को प्रभावित करने के मकसद से पाकिस्तानी आकाओं की शह पर पुंछ एवं जम्मू जिलों में ग्रेनेड हमले की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस ने हाल ही में आंतकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद यह हमला किया गया।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, हीरानगर सेक्टर में देर शाम करीब 7:30 बजे एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया, जो निशाना बनाए गए स्थान से कुछ दूरी पर खुली जगह पर फटा।
यह भी पढ़ें: असम में बंद होंगे सभी 610 सरकारी मदरसे, विधानसभा में पास हुआ बिल
हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' उन्होंने कहा कि इस हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों को दबोचने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।