इंडेक्स में 50,000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, IT शेयरों में हो रही है ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स 49,508.79 पर खुला
HCL टेक और टेक महिंद्रा बढ़त पर
मुंबई : अमेरिकी (American) में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में वैश्विक शेयर बाजारों (Share Market) में तेजी आ रही है। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। हालांकि शुरुआती मिनटों के बाद बाजार में अच्छी खरीदारी है। फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) 49,600 पर और निफ्टी 14,600 स्तर के पार कारोबार कर रहा है। इस दौरान आईटी, फॉर्मा और ऊर्जा शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49,508.79 पर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए रिकॉर्ड उच्च स्तर 49,595.64 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स मंगलवार को 49,398.29 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 52.25 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,573.40 पर था।
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 197.61 लाख करोड़
सुबह 11:33 बजे सेंसेक्स 274 अंकों की बढ़त के साथ 49,672.24 पर कारोबार कर रहा था। इसमें HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है। शेयरों में 2-2% की तेजी है। बीएसई (BSE) पर 2,831 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 1,617 बढ़त और 1,054 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। चौतरफा तेजी के चलते लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 197.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
इन कंपनियों के नतीजों का इंतजार
20 जनवरी को बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC AMC, फेडरल बैंक, फिलिप कार्बन, हिंदुस्तान जिंक, हैवेल्स इंडिया, L&T टेक, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, तेजस नेटवर्क सहित टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजे आएंगे।
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में एक बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में ओएनजीसी 1.33 प्रतिशत और रिलायंस 0.42 प्रतिशत बढ़ा। आईटी शेयरों में एचसीएल टेक 1.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.14 फीसदी, टीसीएस 0.85 फीसदी और इंफोसिस 0.74 फीसदी बढ़ा। हालांकि, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।
बता दें कि 19 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 6,715.91 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,345.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। इसके चलते सेंसेक्स 834 अंकों यानी 1.72% की बढ़त के साथ 49,398.29 पर और निफ्टी 239.85 अंक यानी 1.68% ऊपर 14,521.15 पर बंद हुआ था।