जानें क्यों शौचालय में लगी टाइल्स का रंग देख भड़के सपाई, मंत्री पीयूष गोयल हुए ट्रोल

गोरखपुर : गोरखपुर के एक रेलवे अस्पताल के शौचालय की दीवारों को कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के झंडे जैसे रंग से रंगे जाने को ले कर पार्टी ने आक्रोश व्यक्त किया है। इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्वीटर पर #ShameOnYouPiyushGoyal ट्रेंड करने लागा। जहां कुछ लोग इसकी सरहाना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नगीना साहनी ने बृहस्पतिवार को कहा,‘‘ हम अपने झंडे का इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसे बदलने के लिए रेलवे प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने यह कृत्य किया है।''
उन्होंने कहा ,‘‘कार्रवाई नहीं हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे। शौचालय का निर्माण तीन-चार महीने पहले किया गया था लेकिन यह बुधवार को हमारे ध्यान में आया। उन्होंने शौचालय में लाल और हरे रंग के टाइल्स लगाए हैं।''
सपा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते शौचालाय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है। एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगों का अपमान घोर निंदनीय है।''
How low will u stoop @PiyushGoyal ??#ShameOnYouPiyushGoyal https://t.co/7udyWjAC3Z
— Ajay Singh (@AjaySingh_sp) October 29, 2020
#ShameOnYouPiyushGoyal "my foot"
Good job 👍😀😀 pic.twitter.com/TrW2NoMgK8— madhusudan samadhiya (@Ms_samadhiya) October 29, 2020
Before trending #ShameOnYouPiyushGoyal as yourself.
Can a color or pattern be owned by political party like treadmark?
BTW Azam Khan of SP was known for his colorful inner ware comment. pic.twitter.com/qLgBWden5P— Ravish Kumar (@RavishKumar03) October 29, 2020