NEET Result 2020: नीट 2020 के नतीजों का ऐलान, यहां क्लिक करें और देखें रिजल्ट

NEET Result 2020 परीक्षा परिणाम
बच्चों में कहीं खुशी तो कहीं पिछड़ने की पीड़ा
नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 (NEET 2020) के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। नतीजों के एलान से पहले एक्जाम के प्रश्नोत्तर की कुंजी पहले ही जारी की गई। स्टूडेंट्स ntaneet.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि भारी साइबर ट्रैफिक दबाव के चलते छात्रों को रिजल्ट मिलने में देरी हो सकती है।
13 सितंबर 2020 को देशभऱ में नीट की परीक्षा ली गई थी। नीट (NEET) का पूरा नाम नेशनल एलीजीबिलिटी एंट्रेस टेस्ट है, जो मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है। नीट के स्कोर के हिसाब से ही छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करना होता है।
NEET Exam Results 2020: कैसे चेक करें
Step 1: नीट रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in विजिट करें
Step 2: होमपेज पर आईकॉन 'NEET 2020 UG Result' क्लिक करें
Step 3: इसके साथ ही नए रिजल्ट पेज पर आप चले जाएंग
Step 4: अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी भरें
Step 5: स्क्रीन परआपका रिजल्ट आपके सामने होगा
Step 6: अपना रिजल्ट आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस साल 13 सितंबर को कोरोना काल में हुए इम्तिहान में 529 कॉलेजों की 75 हजार से ज्यादा MBBS सीटों और 313 कॉलेजों की 26 हजार से कुछ ज्यादा BDS की सीटों के लिए एक्जाम लिये गये हैं। कोरोना काल में नब्बे फीसदी छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी।
I thank @DG_NTA for giving a new cohort of Doctors this year. Exams were conducted during "testing" times and the spirit of Cooperative Federalism was clearly visible. I thank all the Chief Ministers for the same. #NEETResult2020 #NEET2020#NEETUG @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/OEkoOJSWSS
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 16, 2020