ड्रग्स केस : NCB का धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता को समन, शुक्रवार को पेश होने को कहा

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बृहस्पतिवार को धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षीतिज रवि को पेश होने के लिए समन भेजा। एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित मादक पदार्थ के कोण की जांच कर रही है।
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक फिल्मकार करण जौहर हैं। अधिकारी ने बताया कि रवि को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रवि का नाम सामने आया है।
एनसीबी इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है और अपनी जांच का दायरें में बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित कारोबार तक विस्तारित किया है।
गौरतलब है कि एनसीबी ड्रग्स से जुड़े इस मामले में हर दिन नए लोगों के नाम शामिल करते हुए एक के बाद एक को पूछताछ के लिए समन भेज रही है। इसी कड़ी में उसने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोन, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को समन भेजकर शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था।
इसे भी पढ़ें :
हाईकोर्ट ने BMC को लगाई फटकार, तोड़ने में तेजी, जवाब में देर क्योx कंगना बोलीं- मेरे आंसू आ गए