कोविड-19 देखभाल केन्द्र में रोगियों ने खराब भोजन परोसे जाने की शिकायत की

गोंदिया : महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में कोविड-19 देखभाल केन्द्र में कई रोगियों और पृथक रह रहे लोगों ने खराब भोजन परोसे जाने और साफ-सफाई न होने की शिकायत की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से अपनी शिकायतों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद, मंगलवार रात को मरीज विरोधस्वरूप अपने कमरों से बाहर आ गए और कहा कि वे यहां से जाना चाहते हैं। केन्द्र के डॉक्टरों से भी उनकी बहस हुई।
उप-संभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपटे ने कहा कि बाद में वरिष्ठ स्वास्थ्य तथा अन्य जिला अधिकारी वहां पहुंचे और रोगियों तथा अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता का भोजन परोसा जाएगा। साथ ही केन्द्र में साफ-सफाई का इंतजाम बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘हम केन्द्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि केन्द्र में कोविड-19 के 40 रोगियों समेत करीब 100 लोग ठहरे हुए हैं।''
—भाषा
यह भी पढें : मां की मौत हो चुकी थी, बच्चा कफन को चादर समझकर खेलता रहा... इस उम्मीद में कि मां अभी उठ जाएगी