LOC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

पाकिस्तानी सैनिकों ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
घुसपैठ कराने में पाक सैनिक करत हैं सहयोग
नई दिल्ली: भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी नारजगी जाहिर की है। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया।
भारत विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने निर्दोष नागरिकों को ‘जानबूझकर निशाना बनाया। इसकी कड़े शब्दों मे निंदा की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से त्यौहारों के समय नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके शांति भंग किया जाना और हिंसा भड़काना निंदनीय बताया गया है।
India condemns, in strongest terms, the deliberate targeting of innocent civilians by Pakistani forces. It's highly deplorable that Pakistan chose a festive occasion in India to disrupt peace & perpetrate violence in J&K through coordinated firing along the length of the LoC: MEA https://t.co/R3pN3wXT6p
— ANI (@ANI) November 14, 2020
पाकिस्तान उच्चायोग के ‘चार्ज दी अफेयर्स’ को विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था। उनके समक्ष पाकिस्तान के संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन करने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में पाकिस्तान का निरंतर सहयोग रहता है. इसपर भी विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जताया.