कोरोना वैक्सीन की उम्मीद के बीच आई एक बुरी खबर, रिकवरी रेट ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,322 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 93,51,110 हो गए है। वहीं 485 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,36,200 हो गया है। फिलहाल देश में 4,54,940 मामले सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में 41,452 नई रिकवरी के साथ ठीक होने वालों की संख्या 87,59,969 हो गई है।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है।
With 41,322 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 93,51,110
With 485 new deaths, toll mounts to 1,36,200. Total active cases at 4,54,940
Total discharged cases at 87,59,969 with 41,452 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/sMdcReQQ2b
— ANI (@ANI) November 28, 2020
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है।
महाराष्ट्र में कोराना का हाल
शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र कोराना के संक्रमित, सक्रिय और रिकवरी तीनों मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,406 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,02,365 पहुंच गई।
इस महामारी से 4,815 और मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 16,68,538 हो गई है और 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,813 हो गया है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब तक 85,963 पहुंच गई है।