CBI ने गाजियाबाद में अपने ही दफ्तर पर मारा छापा, पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप्पी साधे हैं अधिकारी
Jan 14, 2021, 14:06 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार सुबह गाजियाबाद (Ghaziabad) में अपने ही अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे। हालांकि, सीबीआई के अधिकारी घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं।
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, भ्रष्टाचार के कुछ मामलों में गाजियाबाद के शिवालिक अपार्टमेंट्स में दो से तीन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
हालांकि, सूत्रों ने अधिकारियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि एजेंसी ने छापा मारा। उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों पर छापा मारा जा रहा है उनमें से एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक का अधिकारी है।
-आईएएनएस
Related news
More from section
Advertisement