बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या

आनंदवन आश्रम में की आत्महत्या
जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी जान
महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं डॉ. शीतल
चंद्रपुर : समाज सेवा क्षेत्र की दिग्गज शख्सियत बाबा आमटे (Baba Amte) की पोती प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता (Femous Social Worker) डॉ. शीतल आमटे (Dr.Sheetal Amte) ने सोमवार सुबह आनंदवन आश्रम (Anandvan Ashram) में आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
वारोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी पी. पेंडारकर ने कहा, प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर सोमवार सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्हें तुरंत नजदीकी वारोरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें :
भाजपा सांसद का दावा, TMC के 62 विधायक हमारे संपर्क में, कभी भी गिर सकती है सरकार
मैग्ससे पुरस्कार से सम्मानित मुरलीधर डी. आमटे उर्फ बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं। इस समिति ने कुष्ठ रोगियों के बीच सराहनीय काम किया है। आपको बता दें कि शीतल आमटे को जनवरी, 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2016' के रूप में चुना गया था।