किसानों के विरोध के चलते दिल्ली मेट्रो के 6 स्टेशन बंद, DMRC ने दी जानकारी

डीएमआरसी ने बयान जारी कर दी जानकारी
कानून-व्यवस्था के मद्देनजर स्टेशन किए गए बंद
अगली सूचना तक एनसीआर में ट्रेन सेवाएं रहेंगी निलंबित
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCR) में किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की योजना के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (DMRC) ने शुक्रवार को ग्रीन लाइन (Green Line) पर छह मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) को बंद कर दिया है। डीएमआरसी की ओर से जारी किए गए बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन ने अपने एक बयान में कहा है, "ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां और घेवर स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अब बंद कर दिए गए हैं।"
हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के छह स्टेशनों को संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर बंद कर दिया गया है, क्योंकि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जाने के अपने रास्ते पर हैं।
निगम ने की घोषणा
निगम पहले ही नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए एक सलाह जारी करते हुए घोषणा कर चुकी है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली के लिए ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी।
इसे भी पढ़ें :
इन 16 नामों से जाना जाता है 26/11 हमले का मास्टरमाइंड, अब भी है लापता, 50 लाख डॉलर का है ईनाम
डीएमआरसी ने गुरुवार शाम को एक बयान में कहा, "दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार मेट्रो सेवाएं केवल दिल्ली से एनसीआर सेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, दिल्ली की ओर एनसीआर स्टेशनों की सेवाएं सुरक्षा कारणों से उपलब्ध नहीं होंगी।"