तमिलनाडु में गैस सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत, सीएम के.पलानीस्वामी ने जताया शोक

सिलेंडर से हो रहा था गैस का रिसाव
सीएम के. पलानीस्वामी ने व्यक्त किया शोक
मृतकों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, जिस रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ वह मुख्ताबाई नामक महिला का था। मुख्ताबाई ने गैस का रिसाव महसूस किए बिना ही गैस स्टोव जला दिया थी, जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसके किरायेदारों की दीवार ढह गया। साथ ही उसके पड़ोसी की भी दीवार ढह गई।
इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद में कपड़ा गोदाम में आग के बाद धमाका, 12 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दीवार गिरने से मुख्ताबाई की पड़ोसी जानकी रमन की पत्नी कामाक्षी, बेटे हेमंत और चंद्रमल की मलबे में दबकर मौत हो गई। मुख्यमंत्री के प्लनीस्वामी ने इस दुर्घटना हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर चोट लगने वालों को 1 लाख रुपये और साधारण चोट लगने वालों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।