अमेरिकी चुनाव में पोस्टर पर बवाल : कमला हैरिस को दिखाया दुर्गा, ट्रंप को महिषासुर

मीना हैरिस ने ट्वीट हटाया
अमेरिका में हिंदू संगठन
वॉशिंगटन: अमेरिका में हिंदू समूहों ने सीनेटर कमला हैरिस की रिश्तेदार को एक आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट करने पर माफी मांगने के लिए कहा है। इस तस्वीर में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को देवी दुर्गा के रूप में दिखाया गया था, जबकि टंप को महिषासुर राक्षस दिखाया गया है।
पेशे से वकील, बच्चों के लिए किताब लिखने वाली और फेनोमेनल वुमन एक्शन अभियान की संस्थापक 35 वर्षीय मीना हैरिस ने हालांकि इस तस्वीर को हटा लिया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सुहाग ए शुक्ला ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ''दिव्य शक्ति मां दुर्गा के रेखाचित्र में चेहरा बदल देने से पूरी दुनिया में कई हिंदू बेहद व्यथित हैं।''
Meena Harris tweeting Ma Durga's face with Kamala. Kamala Harris sitting atride a lion with Joe Biden's face as she vanquishes an irate looking Donald Trump. Hindus not happy for this morphed Goddess Durga Devi photo. Backlash Meena Harris delete the tweet. pic.twitter.com/x54dmkqyxW
— Nandagopal.K.M. (@nandaji1958) October 18, 2020
यह संगठन हिंदू अमेरिकी समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है और इसने धार्मिक तस्वीरों के वाणिज्यिक उद्देश्य से उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। हिंदू अमेरिकन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के ऋषि भुताड़ा ने कहा कि आपत्तिजनक तस्वीर मीना हैरिस ने नहीं बनाई है। यह तस्वीर उनके ट्वीट करने से पहले ही वाट्सऐप पर प्रसारित हो रही थी और बाइडेन अभियान ने उन्हें यह बताया है कि यह तस्वीर उन्होंने नहीं तैयार की है।
So much for liberal freedom of expression. @MeenaHarris
The great sister of @KamalaHarris uploads an offensive image showing Hindu Goddess Durga as her sister and when we take action he deletes and blocks me. Not unexpected of such odd day Indian & Even Day Black for vote bank. pic.twitter.com/yIQiSLc4vy
— arun (@arunpudur) October 18, 2020
इसे भी पढ़ें :
कमला हैरिस के नाम का गलत उच्चारण करने पर समर्थक नाराज , शुरू किया ऑनलाइन कैंपेन
कमला हैरिस : अमरीकी चुनाव में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का क्या है भारत से नाता
भुताड़ा ने कहा कि वह निजी तौर पर मानते हैं कि मीना हैरिस ने भले ही ट्वीट हटा दिया हो लेकिन उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। देवी-देवताओं का इस्तेमाल अमेरिकी राजनीति के उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए। वहीं सप्ताहांत में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस ने नवरात्रि के अवसर पर हिंदू समुदाय को बधाई दी थी और आशा जताई थी कि एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।