रूस ने बाजार में उतारी अपनी कोरोना वैक्सीन स्पुत्निक V

मास्को : कोविड-19 की रोकथाम के लिए रूस द्वारा विकसित स्पुत्निक वैक्सीन बाजार में उतारी गई है। रूस के गमालिया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी, रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) संयुक्त रूप से विकसित यह वैक्सीन रूसी लोगों के लिए उपलब्ध हो गई है। रूसी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया है कि पहले चरण के टीके के डोस लोगों के लिए उपलब्ध हैं।
दूसरी तरफ, रूस अपनी कोरोना वैक्सीन का भारत में तीसरा ट्रायल कर मार्केट में उतारने को तैयार है। नीति आयोग के सदस्य वी.के. पाल ने बताया है कि इस संबंध में रूस से प्रस्ताव भी मिले हैं, जिसे देश की कई मेडिकल कंपनियां इसकी जांच कर रही हैं। इससे पहले साउदी अरेबिया, ब्राजिल, इंडोनेशिया, फिलिफींस जैसे देश रूसी टीका की अनुमति को मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें :