डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन

ट्रंप जूनियर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं
डोनाल्ड-मेलानिया ट्रंप हो चुके कोरोना संक्रमित
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald trump jr) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए उनके प्रवक्ता ने दी है।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के प्रवक्ता ने कहा कि 42 साल के ट्रंप जूनियर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कोरेाना टेस्ट कराया था। ट्रंप जूनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रंप जूनियर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है लेकिन उन्होंने अपने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday: अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनेंगे जो बाइडेन
बता दें कि ट्रंप जूनियर से पहले उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया और ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरोन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप प्रशासन को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।