अफगानिस्तान में आतंकी हमला, 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में आतंकी हमला
14 सुरक्षाकर्मियों की दर्दनाक मौत
दो अलग-अलग जगहों पर हुए हमले
काबुल : अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत और राजधानी काबुल में शनिवार को दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदख्शां में सड़क किनारे हुए बम धमाके में 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता सनाउल्ला रूहानी ने कहा कि मृतकों में एक स्थानीय कमांडर भी शामिल हैं। इसके बाद हुयी मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी भी मारे गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि काबुल के गुल दारा जिले में भी करीब एक घंटा मुठभेड़ चली।
आतंकवादियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया था जिसमें तीन अधिकारियों की मौत हो गई। इसके बाद मुठभेड़ हुयी।
आपको बतादें इससे पहले बीते 13 मई को भी अफगानिस्तान में आतंकी हमला हुआ था । इस हमले में भी 14 लोगों की मौत हो गयी थी । इस हादसे में दो नवजात बच्चे और कुछ महिलाएं और नर्स घायल हुई थीं । ये हमला एक अस्पताल पर हुआ था । वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी । वहीं इस जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा बल ने अस्पताल से मरीजों और उनके तीमारदारों को बचाने की कोशिश की जिसके चलते कई बच्चों और कई महिलाओं को बचाया बचाया गया था ।
इसे भी पढ़ें
पूर्व भारतीय फुटबालर हमजा की मौत, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
फिलहाल अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं ।