GHMC Elections 2020 : कांग्रेस का लोकलुभावन मैनिफेस्टो जारी, बाढ़ में मरने वालों को देगी 25 लाख

हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने नगर के लोगों पर वरदानों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस ने ग्रेटर चुनाव में जीतने पर बाढ़ पीड़ितों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही बाढ़ में मरने वालों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा, पूरी तरह से नष्ट हुए मकानों के लिए भी सहायता राशि दी जाएगी।
जीएचएमसी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना मैनिफेस्टो जारी किया। इस मैनिफेस्टो में नगर विकास के लिए उठाए जाने वाले कदमों का ब्यौरा देते हुए कई तरह के लोकलुभावन आश्वाशन दिए हैं। कांग्रेस ने जीएचएमसी चुनाव जीतने पर हर मकान को मुफ्त में 30 हजार लीटर पेयजल देने का वादा किया है।
कांग्रेस मैनिफेस्टो के मुख्य वायदे
बाढ़ में मरने वालों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा
कोरोना इलाज को आरोग्यश्री में शामिल करेंगे
मेट्रो और एमएमटीएस सर्विस का पुराने शहर और शमशाबाद तक विस्तार
मेट्रो व एमएमटीएस में हिलाओं व वृद्धों को मुफ्त यात्रा
सभी योग्य गरीबों को डबल बेडरूम मकान
100 से कम यूनिट बिजली खपत वाले मकानों को बिजली मुफ्त
80 गज से कम जमीन के मकानों का टैक्स रद्द
30 हजार लीटर पीने का पानी मुफ्त
जीएचएमसी लाइब्रेरियों में दिव्यांगों को नौकरी