कैसा बीत रहा साल 2020 ? देखिए YouTube ने क्या दिया जवाब

यूट्यूब इंडिया ने शेयर किया वीडियो
ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर है वीडियो
वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं
मुंबई : साल 2020 कई मायने में बेहद यादगार रहा। ज्यादातर लोगों के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। इतने उतार-चढ़ाव साल 2020 में देखे गए, जितना हिंदी फिल्मों में भी नजर नहीं आता। कोरोना वायरस महामारी ने एक तरफ पूरी दुनिया की रफ्तार रोक दी तो बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि यह साल आपके लिए कैसा रहा तो हो सकता है सोचना पड़े, लेकिन घबराइए मत, अगर आपके पास इसका जवाब नहीं है तो सोशल मीडिया आपकी मदद कर सकता है।
यूट्यूब इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में इस सवाल का जवाब मिल सकता है कि ‘2020 कैसा जा रहा है ?’ इस वीडियो गाने की लाइन ‘Eat Sleep Binge Repeat’ है। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब इंडिया ने दो दिन पहले ही इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। शेयर के साथ-साथ लोग कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं। साल खत्म होने अब थोड़ा ही वक्त बचा है, ऐसे में लोग इस गाने को जमकर एंजॉय कर रहे हैं।