सुहाना पर ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट्स तो ऐसे दिया जवाब, हर कोई कर रहा तारीफ

सुहाना खान की स्किल और हाइट पर किया था कमेंट
यूजर्स उनके लिए 'काली' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया
यह उन मुद्दों में से है, जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत
मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटो अलग-अलग अंदाज में विभिन्न प्लेटफॉर्म शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार सुहाना ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ऐसी बात लिखी, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। सुहाना के इस पोस्ट को कुछ लोग सराह रहे हैं तो कुछ यूजर्स हमेशा की तरह ट्रोल कर रहे हैं।
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें अपनी हाइट और स्किन कलर पर गर्व है। सुहाना ने अपनी फोटो और कई सारे स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ ही एक लंबा सा नोट लिखा है, जिसमें ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
सुहाना ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसमें यूजर्स उनके लिए 'काली' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुहाना ने इन कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हिंदी में लिखे गए कमेंट्स को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके भी लोगों को बताया है।
अपने पोस्ट में तस्वीरों के साथ लिए एक फोटो नोट में सुहाना ने लिखा है-'यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर के लिए हिंदी में 'काला' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। 'काली' शब्द का इस्तेमाल एक ऐसी महिला के बारे में किया जाता है, जिनका कलर डार्क है।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में एक और नोट लिखा है।
सुहाना ने लिखा- 'अभी बहुत कुछ चला रहा है और यह उन मुद्दों में से है, जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर उस युवा लड़की/लड़के के बारे में है, जो बिना किसी वजह के हीन भावना का सामना करते हुए बड़ा होता है। यहा कुछ कमेंट्स हैं, जो मेरी एपिरियेंस को लेकर किए गए हैं। मुझे 12 साल की उम्र से महिलाओं और पुरुषों की ओर से कहा जा रहा है कि मैं अपनी स्किन टोन की वजह से बदसूरत हूं। खास बात ये है कि ये सभी लोग एडल्ट है और ये टिप्पणी भारत के लोग ही करते हैं जबकि हम सभी भारतीय मुख्य रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं।'