अभिनेता सोनू सूद ने किया 'लक्ष्मी फास्ट फूड सेंटर' दौरा, का खुद बनाकर खाये एग फ्राइड राइस

सोनू सूद को जानकारी मिली तो वो स्वयं अनिल से मिलने हैदराबाद आये
इस दौरान अनिल ने रियल हीरो सोनू सूद का जोरदार स्वागत किया
हैदराबाद : बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर दरियादिल का परिचय दिया। सोनू सूद से प्रभावित होकर बेगमपेट निवासी युवक अनिल ने 'लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर' (Laxmi Sonu Sood Fast Food Center) स्थापित किया। यह जानकार सोनू सूद स्वयं 'लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर' का दौरा किया।
आपको बता दें कि कोरोना काल में अनिल का कारोबार ठप्प हो गया। उसने अपना चाइनीज फास्ट फूड सेंटर हटा दिया। इसके बाद में वह पूरी तरह से हैदराबादी स्टाइल में लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर फूड कोर्ट चलाने लगा।
ऐसे-वैसे सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली तो वो स्वयं अनिल से मिलने हैदराबाद आये। इस अवसर पर अनिल ने रियल हीरो सोनू सूद का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान अभिनेता ने स्वयं एग फ्राइड राइस बनाया और उसे खा गये। इसी क्रम में स्थानीय लोग भी सोनू सूद से मिलने पहुंचे। सोनू ने सभी का अभिवादन किया। इसके बाद वहां से लौट गये।