'मिर्जापुर 2' को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कही ये बड़ी बात

पहले सीजन में किरदारों से रूबरू होना पड़ा
मिर्जापुर में निभाया था गोलू का किरदार
दूसरे सीजन में गोलू ने लिया गैंगस्टर का रूप
मुंबई : अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि वह वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में काम करने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन दूसरा सीजन उनके दिल के ज्यादा करीब है। मिर्जापुर के पहले भाग में श्वेता ने गोलू गुप्ता का किरदार निभाया था, जहां वह काफी सीधी लड़की की भूमिका में थीं। वहीं दूसरे सीजन में गोलू गुप्ता ने एक गैंगस्टर का रुप ले लिया है।
इसे भी पढ़ें :
श्वेता ने कहा, "जब मैंने मिर्जापुर के पहले एपिसोड को पढ़ा, तो मुझे किरदारों से रूबरू होना पड़ा। मैं जानना चाहती थी कि उनकी दुनिया में क्या हो रहा है, वे क्यों कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं और मैं सिर्फ उस पहले एपिसोड को पढ़ने के बाद ही इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी।" उन्होंने आगे कहा, "वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में काम करने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन दूसरा सीजन मेरे दिल के ज्यादा करीब है।"