रैपर हनी सिंह और इप्सिता का 'फर्स्ट किस' सॉन्ग रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

ट्रैक के लिरिक्स पर की गई है काफी मेहनत
कुछ ही घंटों में मिले 50 लाख से ज्यादा व्यूज
भूषण कुमार और शालिनी तलवार ने किया है प्रोड्यूस
मुंबई : रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और इप्सिता (Ipsita) अपने नए गाने 'फर्स्ट किस' (First Kiss) को रिलीज कर दिया है। रैप स्टार का कहना है कि ट्रैक के लिरिक्स पर काफी मेहनत की गई है, ताकि लड़कियां इससे खुद को जोड़ सकें। नया गाना मंगलवार को यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज किया गया है, जहां चंद घंटों में इस वीडियो को 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
'फर्स्ट किस' गाने को यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। साथ ही गाने को लिल गोली, होमी दिल्लीवाला, सिंघस्टा और यो यो हनी सिंह ने लिखा है। फर्स्ट किस सॉन्ग में इप्सिता का अंदाज भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। हनी सिंह के वीडियो सॉन्ग फर्स्ट किस को भूषण कुमार और शालिनी तलवार ने प्रोड्यूस किया है।
Ruling all the hearts, Honey Singh's #FirstKiss is now trending on #1 position on YouTube! Tune in now: https://t.co/TBlIkErc6E 🎧#tseries @TSeries @asliyoyo #BhushanKumar @directorgifty @ipsitaaofficial #UmeshSharma @itsmihirgulati #BobbySuri @rdmmedia #yoyohoneysingh #YoYo pic.twitter.com/ECY01HRXpp
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) November 24, 2020
हनी सिंह ने कहा, 'फर्स्ट किस' एक ऐसी फन ट्रैक है, जो प्यार में पड़ने वाले लोगों के बारे में है। मै एक ऐसा गाना बनाना चाहता था, जो अंतर्राष्ट्रीय भाव के साथ-साथ अपने युवाओं को भी पसंद आए। हमने इसे बनाते समय अंतर्राष्ट्रीय मानक का पूरा ध्यान रखा है, चाहे वो कास्टिंग हो या फिर तकनीकी स्टैंडर्ड। हमने इसके लिरिक्स में काफी मेहनत की है, ताकि लड़कियां इसे खुद को जोड़कर देख सकें। इप्सिता ने बहुत अच्छा काम किया है।"
इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान की एक्ट्रेस ने शेयर की बोल्ड फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल