बर्थ डे स्पेशल : बीच पर बिना कपड़ों के दौड़े मिलिंद सोमन, बीबी ने किया फोटोशूट

हैदराबाद : प्रमुख एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन अपना 55वां जन्म दिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने 55 साल की उम्र में भी कितने फिट हैं, ये दिखाने के लिए एक फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है। मिलिंद ने सुबह के वक्त बीच पर दौड़ लगाकर अपने जन्मदिन का स्वागत किया। तो आप सोच रहे होंगे कि इसमें खास क्या है ?
उन्होंने बिना कपड़े के दौड़ लगाया। उन्होंने कहा कि 55वां साल में प्रवेश करने के बावजूद वह बहुत ही फिट हैं और यही बात दूनिया को बताने के लिए उन्होंने अपना पूरा शरीर दिखाते हुए फोटोशूट करवाया है और ये फोटो उनकी पत्नी अंकिता ने खींचे हैं।
Happy birthday to me 😀
.
.
.
55 and running ! 📷 @5Earthy pic.twitter.com/TGoLFQxmui— Milind Usha Soman (@milindrunning) November 4, 2020
इस फोटो में अपने पसंदीदा एक्टर की फिटनेस देखकर उनके फैन्स काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ लोग फनी मीम्स क्रिएट कर रहे हैं। अंडर गार्मेंट्स की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्टर को पहनने के लिए कह रहे हैं। फिलहाल ये मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक और मीम्स में लालू प्रसाद यादव मिलिंद सोमन को अंडर गार्मेंट्स देते हुए है।
इसे भी पढ़ें :
Birthday Special : 55 की उम्र में फिट हैं मिलिंद सोमन, जानें उनसे जुड़ीं कुछ रोचक बातें...
ये मीम्स सोशल मीडिया में ट्रेंड होते हुए लोगों को हंसा रहे हैं। सोमन की पत्नी अंकित ने इन्हीं फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पति को जन्मदिन की बधाई दी है।