गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में अमायरा दस्तूर को मिल रहा जबरदस्त 'लाइक', देखें PICS

मुंबई: अमायरा की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। अमायरा दस्तूर ने अपने प्रशंसकों के लिए पिंक ड्रेस में फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिलहाल अमायरा इन दिनों तमिल फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं।
इससे पहले फिल्म 'प्रस्थानम' और 'मेड इन चाइना' की अभिनेत्री अमायरा दस्तूर शूटिंग से फारिग होकर फोटो सेशन के लिए भी वक्त निकाल लेती हैं। अमायरा की गुलाबी रंग की ड्रेसअप को बहुत अधिक लाइक किया जा रहा है। फोटो में अमायरा ने लाइट मेकअप भी किया है।
अमायरा गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में काफी एक्सप्रेसिव लग रही हैं। फिल्मों को लेकर अमायरा की लंबी करियर प्लानिंग है। वो शूट के बाद वक्त निकालकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। (फोटो साभार Instagram @amyradastur93)
खासकर इंस्टाग्राम पर अमायरा अधिक एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभार Instagram @amyradastur93)
अमायरा के शेयर की तस्वीरें कुछ हद तक बोल्ड कही जा रही है। सोशल मीडिया के जरिये भी अमायरा अपनी फैन फॉलोविंग बढ़ा रही हैं। (फोटो साभार Instagram @amyradastur93)
फिलहाल अमायरा को इंस्टाग्राम पर 22 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं, लिहाजा उनकी शेयर की फोटोज जल्दी ही वायरल होने लगती है। (फोटो साभार Instagram @amyradastur93)