ऑनलाइन गेम ने ली एक और युवक की जान, हार चुका था लाखों रुपए

हैदराबाद : ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने से परेशान एकत युवक ने आत्महत्या कर ली। एलबी नगर निवासी जगदीश ऑनलाइन गेम खेलकर लाखों रुपए गंवा दिए और लिया गया कर्ज चुकाना का रास्ता नहीं दिखने पर उसने शुक्रवार को अपनी जान दे दी।
कुछ ही दिन पहले जगदीश द्वारा लोगों से लिया गया लगभग 16 लाख रुपये का कर्ज उसके पिता ने चुका दिया था। कर्ज पूरा चुकाने से पहले ही जगदीश ने फिर से ऑनलाइन गेम खेलकर और ज्यादा कर्ज में डूब गया। इसी क्रम में उसने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने उसकी आत्महत्या के कारण बताए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें :
दिवाली पर ताश खेलने की परंपरा को भुनाने में जुटे 'ऑनलाइन गेम्स', सतर्क हुई सरकारें
गौरतलब है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाने के कारण ज्यादातर मुख्य रूप से युवक ऑनलाइन गेम के आदी बन चुके हैं। इन ऑनलाइन गेमों में जीम की उम्मीद लिए लाखों रुपए हारकर कर्ज में डूब जाने से आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं।