केरल में महिला ने तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी

तेजश्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी हिदायत
महिला ने पहले अपने बच्चों की ली जान
मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले के नीलाम्बूर में 35 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने ही घर में अपने तीन नाबालिग बच्चों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला एसपी यू अब्दुल करीम ने बताया कि महिला समेत सभी बच्चों के शव लटके मिले।
इसे भी पढ़ें :
पुलिस की प्रताड़ना से तंग आरोपी ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप
पुलिस को शक है कि महिला ने शनिवार को अपने बच्चों को जहर देकर फांसी पर लटकाने के बाद खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने कहा कि महिला के यह कदम उठाने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि महिला का पति कन्नूर में एक रबर कंपनी में काम करता है।