SA के पूर्व क्रिकेटर वार्नोन फिलेंडर के भाई की गोली मारकर हत्या

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर के छोटे भाई की केपटाउन में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टायरोन फिलेंडर बुधवार को रेवेन्समीड में अपने पड़ोसी के यहां पानी दे रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा है कि वह हत्या की जांच कर रही हैं और हत्यारा अभी भी फरार है।
इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फिलेंडर ने लोगों का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।"
उन्होंने कहा, "हत्या के इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और हम सम्मानपूर्वक मीडिया से यह कहना चाहते हैं कि वो पुलिस को जांच करने के लिए जरूरी वक्त दे। इस समय मामले को लेकर जानकारी नहीं मिली है और अफवाहें हमारे परिवार के लिए इस समय मुश्किलें खड़ी कर देगी। टायरोन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
I would like to confirm the following and wish that our family's wish to allow us to mourn be respected. Thank you all for the love and support🙏 https://t.co/ciyEt8VYLT
— Vernon Philander (@VDP_24) October 7, 2020