जीएचएमसी चुनाव : पुलिस ने लगातार तीसरे दिन पकड़ा हवाला मनी

18 से 20 नवंबर के दौरान टास्क फोर्स पुलिस ने की कार्रवाई
62 लाख से अधिक हवाला मनी हुई बरामद
हैदराबाद : जीएचएमसी चुनाव के दौरान पुलिस ने लगातार तीसरे दिन हवाला मनी रैकेट का अलग-अलग क्षेत्र में भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 35 लाख रुपये बरामद किये। जीएचएमसी चुनाव की घोषणा हुए तीन हुए हैं।
बताया गया कि पिछले तीन दिनों से यानी 18 से 20 नवंबर के दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर हवाला से जुड़ी राशि बरामद की। अफ़जलगंज पुलिस ने घटनास्थल से 35 लाख रुपये बरामद किये। इन तीन दिनों में हैदराबाद पुलिस ने 62 लाख रुपये के साथ आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
हैदराबाद के मल्लेपल्ली क्षेत्र में टास्क फोर्स पुलिस ने आरोपी के पास से 18.65 लाख रुपये बरामद किये। इस मामले में काचीगुड़ा के बीपिन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। हबीबनगर पुलिस ने आरोपी को वेस्ट जोन टास्क फोर्स को सौंपा। बरामद राशि के बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
आंध्र के कृष्णा जिले में 80 लाख की हवाला राशि जब्त, सोने का व्यापारी हिरासत में
आपको बता दें कि जीएचएमसी चुनाव 2020 में 1 दिसबंर को मतदान होगा। नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तारीख और अवधि शुक्रवार, 20 नवंबर थीं। आज, यानी शनिवार को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे।