"चंद्रबाबू नायडू जी क्या आपने कभी ऐसा देखा हैं, दैट इज CM जगन"

चंद्रबाबू ने बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं आ रहे हैं कहकर स्कूलों को बंद करवाया
अब 2.5 लाख बच्चे निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में भर्ती हो गये हैं
अमरावती (आंध्र प्रदेश) : राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने एक बार फिर तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को आड़े हाथों लिया। विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को जारी ट्वीट पोस्ट में कहा, "चंद्रबाबू ने बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं आ रहे हैं कहकर स्कूलों को बंद करवा दिया था। सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करके निजी शिक्षण संस्थानों के विस्तार को प्रोत्साहित किया।"
सांसद ने कहा, "अब 2.5 लाख बच्चे निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं। क्या आपने कभी इस प्रकार होने के बारे में सोचा था। दैट इज सीएम जगन।"
आपको बता दें कि सीएम जगन ने आंध्र प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई लागू करने का फैसला लिया है। इसके चलते अधिकतर बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही बच्चों को स्कूल किट भी दिया है। इसके अलावा स्कूलों में पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है। स्कूल भेजने वाले मां के खाते में नकद भी जमा किया गया है।