चंद्रबाबू पर बरसे कोडाली नानी, बोले- पीठ में छूरा घोंपकर नहीं जनसमर्थन से CM बने हैं जगन

बाबू को खुश करने के लिए ऐसे आरोप
कभी वक्त पर नहीं दिया पेंशन
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री कोडाली (Kodali Nani) नानी ने चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को फेक नेता प्रतिपक्ष और फेक टीडीपी (TDP)करार दिया। उन्होंने कहा कि बिना गठबंधन के बिना चुनाव लड़ने में असमर्थ चंद्रबाबू नायडू को सीएम जगन की आलोचना करने की योग्यता नहीं है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर टीडीपी प्रमुख को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि कौन भागने वाला है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू को ये नहीं भूलना चाहिए कि वे चंद्रगिरी छोड़कर कुप्पम भागे थे। यही नहीं, वोट के बदले नोट मामले में चंद्रबाबू हैदराबाद से भाग गए। कोरोना आते ही काल्वगट्टू से हैदराबाद भाग गए।
बाबू ने कभी वक्त पर नहीं दिया पेंशन
उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू की हरकतों से लगता है कि वह एक फेक नेता प्रतिपक्ष हैं। चंद्रबाबू के शासनकाल में पेंशन तक नहीं दिया गया और केवल किसी की मौत होने पर नया पेंशन दिया जाता था। परंतु सीएम जगन के आने के बाद सभी को पेंशन दिया जा रहा है। हर महीने की एक तारीख को पेंशन लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
बाबू को खुश करने के लिए ऐसे आरोप : बोत्सा
नागरिक प्रशासन मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि चंद्रबाबू पूर्व सीएम दिवंगत एनटीआर की पीठ में छूरा घोंपकर सीएम बने, लेकिन वाईएस जगन मोहन रेड्डी खुद की पार्टी स्थापित कर जनसमर्थन के साथ सीएम बने हैं और वह पीठ में छूरा घोंपने वाली राजनीतिक नहीं जानते। उन्होंने कहा कि टीडीपी के सदस्य सिर्फ बाबू को खुश करने और उनकी नजर में बने रहने के लिए सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए सदन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
AP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन : दिशा कानून को मिले 4 राष्ट्रीय अवार्ड