पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम वाईएस जगन और अन्य प्रमुखों ने दी जन्म दिन की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी को सीएम जगन ने दी बधाई
अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम जगन ने गुरुवार को जारी ट्वीट पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप इसी तरह अनेक जन्मदिन मनाये ऐसी कामना व्यक्त करता हूं। आप हमेशा स्वस्थ रहे ऐसी भगवान से प्रार्थना हैं।"
Wishing our Hon'ble PM Sri @narendramodi ji a very Happy Birthday. May god bless him with a long and healthy life dedicated to the service of the nation.
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) September 17, 2020
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एपी के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने बधाई संदेश में उम्मीद जताई कि मोदी के नेतृत्व में देश और विकसित होगा।
''I along with the people of #AndhraPradesh with pleasure and privilege convey our heartiest felicitations and warm greetings to you on your Birthday."@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/UPdWpt1ZP3
— Biswa Bhusan Harichandan (@BiswabhusanHC) September 17, 2020
सांसद विजयसाई रेड्डी ने भी प्रधानमंत्री मोदी
इसी क्रम में वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्म दिन की बधाई दी। विजयसाई रेड्डी गुरुवार को जारी ट्वीट संदेश में कहा कि देश की सेवा के लिए समर्पित आप ऐसे अनेक जन्मदिन मनाएं। आप जैसे व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री के रूप में मिलना हमारे लिए आशीर्वाद है।"
A man of words, a man of impeccable character and integrity, we are blessed to have Sri Narendra Modi ji as our prime Minister. Wishing Modi ji a very happy birthday and I pray almighty to give you health and happiness.@narendramodi @PMOIndia
— Vijayasai Reddy V (@VSReddy_MP) September 17, 2020