आंध्र प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 30 नवंबर से, 11 अध्यादेशों पर लाया जा सकता कानून

विधानमंडल का बजट सत्र 16 और 17 जून को हुआ था
जुलाई-अगस्त में होने वाला मानसून सत्र नहीं हुआ
अमरावती : आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh )विधानमंडल का शीतकालीन सत्र यहां 30 नवंबर से शुरू होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) ने विधान परिषद् (Legislative Council) और विधानसभा का सत्र आयोजित करने के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी की। संबंधित सदनों की कार्यमंत्रणा समितियों की बैठक उसी दिन होगी और सत्र (Session) की अवधि पर निर्णय होगा।
कोविड-19 महामारी के बीच राज्य विधानमंडल का बजट सत्र 16 और 17 जून को हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण सामान्य तौर पर जुलाई-अगस्त में होने वाला मानसून सत्र नहीं हुआ। चार अगस्त के बाद लागू किए गए कम से कम 11 अध्यादेशों के स्थान पर नये कानून लाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें :
आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने लिए कई बड़े फैसले, एपी गेमिंग एक्ट-1974 में होगा संशोधन
YSR आसरा योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर, पूर्वी गोदावरी में बनेगा बल्क ड्रग पार्क