आंध्र प्रदेश : अज्ञात लोगों ने की युवक की हत्या, इलाके में फैली दहशत

खून से लथपथ मिला मृतक का शव
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
आंध्र प्रदेश : प्रकाशम (Prakasham) जिले के पेड्डा डोरनाल मंडल में एक युवक (Youth) की हत्या (Murder) कर दी गई। मंडल के तिम्मापुरम गांव के एक युवक श्रीनू (Srinu) की उसी गांव के पीरलाचवीडी में अज्ञात व्यक्तियों (Unknown People) ने निर्मम हत्या (Murder) कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस (Police) के अनुसार, श्रीनू (22) मंडला रंगिया के तीसरा बेटा है।
जब उसके भाई वेंकटेश्ववर ने उसे घर बुलाया तो श्रीनू ने कहा कि वह देर से घर आएगा। शनिवार सुबह जब कुछ लोग पिलावाचविदी के पास बने पानी के टैंक पर आए, तब उन्होंने खून से लथपथ श्रीनू के शव को देखा और उसके बाद परिजनों को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें : बाप बना हैवान, छात्र पर टरपेंटाइन आइल डालकर आग दी लगा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव की जांच की। ओंगोल से टीम के कर्मियों को एक कुत्ते के दस्ते में लाया गया और सबूत की तलाश की गई। माना जा रहा है कि रात में अज्ञात लोगों ने शराब पी थी और बाद में श्रीनू की हत्या कर दी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।