TDP विधायक का PA भगवान की मूर्ति से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

पूर्वी गोदावरी : आंध्र प्रदेश पुलिस ने गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के आरोप में टीडीपी विधायक बुच्चय्या चौधरी के निजी सहायक (PA) को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वी गोदावरी जिला मुख्यालय राजमंड्री के रूरल विधायक गोरंट्ला बुच्चय्या चौधरी के निजी सहायक (PA) संदीप पर हुकुमपेट गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ करने की घटना के जरिए सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप लगे थे। पुलिस इस मामले में पहले ही टीडीपी नेता बाबू खान चौधरी को अरेस्ट कर चुकी है।
बाबू खान से हुई पूछताछ में इस प्रकरण में बुच्चय्या चौधरी के पीए संदीप के हाथ होने का खुलासा हुआ। इसी क्रम में संदीप के श्रीशैलम में छिपे होने के बारे में मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे अनंतपुर कोर्ट में पेश किया गया तो अदालत ने उसे रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : चंद्रबाबू और देवनीनी उमा पर जमकर बरसे वंशी, बोले- देशभर में हो रही सीएम जगन सरकार की तारीफ