आंध्र प्रदेश : पत्रकार के पास मिले 50 लाख रूपये, हवाला मनी के शक में पुलिस कर रही जांच
Jan 22, 2021, 13:45 IST

टीवी पत्रकार के पास मिले 50 लाख
रकम आईटी अधिकारियों के हवाले
विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा (Krishna) जिले में गरुड़ बस में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर नगद रकम जब्त किया गया। पुलिस ने एक यात्री के बैग में 50 लाख रुपये पाया। यात्री के पास ठीक प्रकार से दस्तावेज नहीं होने के कारण जब्त रकम को आईटी अधिकारियों के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यात्री विशाखापट्टणम के पेंदुर्ती निवासी और महान्यूज के रिपोर्ट सत्यनारायण के रूप में की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस इस मामले को हवाना मनी के रूप में जांच कर रही है।
Related news
More from section
Advertisement