राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान बालाजी के मंदिर में की पूजा-अर्चना

तिरुचानुरु से रवाना हो कर राष्ट्रपति दोपहर 12:15 बजे तिरुमला
तिरुपति : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) मंगलवार की दोपहर रेनिगुंटा (Renigunta) हवाई अडेड पर पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने राष्ट्रपति का स्वागत एवं सम्मान किया। राष्ट्रपति रेनिगुंटा हवाई अड्डा से सड़क मार्ग होते हुए तिरुचानुरु पहुंचे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दंपती ने देवी पद्मावती के दर्शन किये। तत्पश्चात तिरुचानुरु से रवाना हो कर दोपहर 12:15 बजे तिरुमला पहुंचे। राष्ट्रपति के तिरुमला पहुंचने पर टीडीडी के अधिकारियों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। मंदिर के मुख्य पुजारियों ने रंग मंडपम में उन्हें आशिर्वचन दिये। राष्ट्रपति ने तिरुमला (Tirumala) में श्री भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया गया कि राष्ट्रपति पांच घंटे के दौरे पर तिरुमला आये हैं।
इसे भी पढ़ें :
राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को भगवान बालाजी के मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद से पारित 3 कृषि विधेयकों को दी मंजूरी
आपको बता दें कि भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद शाम 4:50 बजे रेनिगुंटा पहुंचेंगे और वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।