KTR का CM बनना अटकलबाजी नहीं, विस उपाध्यक्ष पद्माराव की शुभकामना ने पुख्ता की खबर

हैदराबाद : सीएम के.चंद्रशेखर राव (KCR) के मंत्री पुत्र के. तारक रामाराव (KTR) के जल्द ही मुख्यमंत्री बनने को लेकर जमकर प्रचार हो रहा है। यही नहीं, ताजपोशी के लिए मुहूर्त भी तय होने की खबर है। टीआरएस के कई नेता इस बाबत पहले ही संकेत दे चुके हैं और अब विधानसभा उपाध्यक्ष पद्माराव ने भी महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने केटीआर की ताजपोशी को लेकर और क्लारिटी दे दी।
पद्माराव ने कहा कि केटीआर जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और हम तेलंगाना के कर्मचारियों व विधानसभा की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सिकंदराबाद में नवनिर्मित दक्षिण मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के डिवीजनल कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पद्माराव बोल रहे थे और इस मौके पर केटीआर भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि बुधवार को मंत्री गंगुला कमलाकर, तलसानी श्रीनिवास यादव, विधायक बाजीरेड्डी गोवर्धन रेड्डी ने कहा था कि केटीआर के पास मुख्यमंत्री बनने के लिए जरूरी सभी योग्यताएं हैं।
इसे भी पढ़ें : जिनोम वैली में वैक्सीन टेस्टिंग सेंटर चाहते हैं केटीआर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखा पत्र