कन्नड़ फिल्म कलाकार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

सत्तारूढ़ होने के बाद विधायक ने पूरा किया आश्वासन
विशाखापट्टणम : चोड़ावरम के विधायक करनम धर्मश्री (Karanam Dharmasri) के समक्ष कन्नड़ के प्रमुख फिल्म कलाकार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP)में शामिल हुये। कन्नड़ एक्टर मूलत: विशाखापट्टणम (Visakhapatnam) जिला, रोलुगुंटा मंडल के बीबीपटणम के रहनेवाले हैं।
विधायक करनम रत्नमपेट की एक सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फिल्म कलाकार गोंदी सिद्धू का पार्टी अंगवस्त्र ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें :
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए गादे वेंकट रेड्डी, कही ये बात
वाईएस राजशेखर रेड्डी के सपनों को साकार कर रहे हैं वाईएस जगन मोहन रेड्डी
सिद्धू ने कहा कि करनम धर्मश्री प्रतिपक्ष में रहते समय उनके गांव आये थे। तब उन्होंने गांव में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। विधायक बनने के बाद करनम ने उनके गांव में बोरवेल खुदवाने के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। फिल्म कलाकार ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कल्याण और विकास कार्य प्रशंसनीय हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश का विकास बेहतर हो रहा है।