तिरुपति : फर्जी पहचान पत्र के आधार पर धोखाधड़ी करने वाला जर्नलिस्ट हुआ गिरफ्तार

फर्जी जर्नलिस्ट हासिल कर रहा था वीवीआईपी के टिकट
टीवी चैनल के प्रबंधन ने बताया फर्जी पहचान पत्र नहीं कोई संबंध
तिरुपति : टीटीडी के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने एक फर्जी जर्नलिस्ट को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा। आरोपी खुद को पिछले कई दिनों से एक अंग्रेजी न्यूज चैनल का जर्नलिस्ट बता रहा था। वह फर्जी पहचान पत्र के आधार पर भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के वीवीआईपी टिकट हासिल कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तिरुमला में पिछले कई दिनों से वीवीआईपी टिकट हासिल कर अन्य लोगों को दे रहा था। पिछले महीने वह खुद वीवीआईपी टिकट के साथ भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने जा रहा था। अधिकारियों को उस पर संदेह होने से पूछताछ की। अधिकारियों की पूछताछ के दौरान हकीकत उजागर हुई।
इसे भी पढ़ें :
आंध्र प्रदेश : बदमाशों ने तिरुपति में भक्तों के साथ की लूटपाट की कोशिश
तिरुपति बालाजी मंदिर के स्टाफ की करतूत, पत्नी को बेचने की सोशल मीडिया पर पेशकश
टीटीडी के अधिकारियों ने मामले में टीवी चैनल के प्रबंधन से जर्नालिस्ट के बारे में पूछताछ की। इस पर प्रबंधन ने बताया कि आरोपी का उनके चैनल से कोई संबंध नहीं है। विजिलेंस अधिकारियों ने आरोपी वेंकटरमणा राव को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया। अधिकारियों की जांच में पता चला कि वह पिछले कई दिनों से फर्जी पहचान पत्र के आधार पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था।