चंद्रबाबू नायडू को है पब्लिसिटी का जुनून, 43 श्रद्धालुओं की भगदड़ में गई जान : द्रोणमराजू रवि
Feb 23, 2021, 17:12 IST

विजयवाड़ा : ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन (All India Brahmin Federation) के वाइस चेयरमैन द्रोणमराजू रवि (Dronamraju Ravi) ने कहा कि शारदापीठम (sharada peetham) को लेकर किसी भी तरह का गलत बयान देने का चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को कोई अधिकार नहीं है। राज्य में 43 मंदिरों को ढहाने का काम करने वाले चंद्रबाबू नायडू को स्वामीजी के बारे में भी बात करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू को पब्लिसिटी (Publicity) का जुनून है। इस जुनून के चलते पुष्करालु Pushkaralu) के दौरान 29 श्रद्दालुओं की भगदड़ में मौत हुई।
Related Tweets
Related news
More from section
Advertisement