आंध्र प्रदेश में बिजली के पोल से टकराई बारातियों से भरी बस
Nov 13, 2020, 10:05 IST

अनंतपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा टला
KSRTC बस बिजली के पोल को टक्कर मार दी
अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टला। शादी की बारात को ले जा रही बस अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम के पास हादसे का शिकार हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, कर्नाटक राज्य की आरटीसी बस कल्याणदुर्गम के पास बिजली के पोल को टक्कर मार दी। हालांकि हाई-टेंशन बिजली के तारों के पास बस जाकर रुक गई। इसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 10 यात्रियों को मामूली सी चोटें आई है। जबकि 30 यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये। घायलों को इलाज के लिए कल्याणगदुर्म सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Related news
More from section
Advertisement