AP : एक करोड़ के करीब पहुंचा कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा, 24 घंटे में सामने आए 733 नए मामले

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में किए गए कुल 57,752 कोरोना टेस्ट्स में 733 लोग ही वायरस संक्रमित पाए गए हैं। राज्यभर में अब तक कुल 8,66,438 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से कृष्णा जिले में -2, अनंतपुर, चित्तूर, विशाखापट्टणम तथा विजयनगरम में एक-एक के हिसाब से कुल 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 6976 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर 1205 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,47,325 हो गई है। आंध्र प्रदेश में वर्तमान में कुल 12,137 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 99,13,068 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है।